एचटेट की परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए 28 को डीसी की अध्यक्षता में होगी बैठक

भिवानी। नगराधीश हरबीर सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित एचटेट की परीक्षा निपष्क्ष एवं शांतिपूर्ण व नकल रहित संचालित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीटीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एचटेट परीक्षा को करवाने के लिए समय रहते पूख्ता प्रबंध करें।
सीटीएम हरबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन हेतू प्रबंधन के लिए 28 नवंबर को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में एचटेट परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए 32 जगहों पर अधीक्षक, मुख्य अधीक्षक सहित अन्य परीक्षा में शामिल अधिकारी भाग लेंगे।