कटाक्ष की राजनीति करने वालों का समय गया-चौटाला

देवालय में भी पुस्तकालय होना चाहिए-चौटाला

कैथल। पूंडरी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जजपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आने वाला समय पढ़े लिखे और काम की बात करने वाले राजनेताओं का है न कि कटाक्ष की राजनीति करने वालों का है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अब बहकावे में आने वाले नहीं हैं। वे विकास और हवा में बातें करने वालों के बीच फर्क करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं और आज पूरे प्रदेश की जनता उन्हें आशा भरी निगाहों से देख रही है। आने वाले दो सालों में प्रदेश विकास की नई बुलंदियों को छूऐगा। प्रदेश के हर गांव में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पुस्तकालयों की स्थापना की जा रही है। पिछले लगभग साढ़े तीन सालों में भाजपा व जजपा गठबंधन ने जिस तरह से प्रदेश में विकास कार्यों को तरजीह देते हुए। उसे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का काम किया है। वो पहले की किसी भी सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत की सोच है कि देवालयों में भी पुस्तकालय होना चाहिए। अपने संबोधन में दिग्विजय चौटाला ने पूंडरी की जनता से से अपील करते हुए कहा कि कि वे अपने की परख करना सीखें और इस बार के चुनाव में कैथल जिले की सभी सीटें जजपा की झोली में डालने का काम करें। उसके बाद क्षेत्र के विकास की जिम्मेवारी हमारी होगी। निर्दलियों से विकास की अपेक्षा करना बेमानी होगी। पूंडरी के लोगों कसे अच्छा इस बात को कोई नहीं समझ सकता कि निर्दलियों को जीत दिला कर हलका किस तरह विकास की दृष्टि पिछड़ चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.