गुरु संगत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कराया गया 15 जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक आनंद कारज

लड़कियों को दिया गया जरूरत का सारा समान

चंडीगढ़ । गुरु संगत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में 15 जरूरतमंद लड़कियों का सामूहिक आनंद कारज हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से कराया गया।प्रोग्राम की शुरुवात सुबह 10 बजे बारात के साथ स्वागत से हुए। उसके बाद लड़का लड़की के परिवारो की मिलनियां करवाई गई।12 बजे सभी जोड़ों के गुरुद्वारा नाडा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में साध संगत की हाजरी में आनंद कारज करवाए गए। सभी लड़कियों की डोली की रस्म लगभग 4:30 बजे हुई इसके बाद समारोह का समापन हुआ। गुरु संगत वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बलजिंदर कौर ने बताया कि वाहेगुरु की मेहर से विवाह की सभी कार्य निर्विघ्नता से संपन्न हुए। समारोह में लड़के लड़कियों के परिवार वालों और मेहमानों के लिए विशेष रुप से खाने का प्रबंध किया गया था। मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह के खाने के स्टाल लगाए गए थे। आनंद कारज के बाद मेहमानों के लिए दोपहर के खाने( लंच )का विशेष रूप से इंतजाम किए गया था। आनंद कारज संपन्न होने के बाद नवविवाहित लड़के,लड़कियों और उनके परिवारों में खुशी का माहोल था लड़के और लड़कियों के परिवार एक दूसरे को बधाइयां देते हुए दिख रहे थे।
प्रधान बलजिंदर कौर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गुरु संगत वेलफेयर सोसायटी द्वारा 15 जरूरतमंद लड़कियों की विवाह संपन्न हुए हैं।जिसमें लड़कियों के घर की जरूरत का सारा सामान जैसे डबल बेड, लोहे की अलमारियां, कपड़े ,बिस्तरे, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल, दीवार घड़ी,लड़के और लड़की की घड़ी, सोफा सेट, प्रेस, कुक्कर ,डबल बेड, कंबल, चांदी का सेट व अन्य कहीं जरूरत के सामान के इलावा लड़के के परिवार वालों के कपड़े भी दिए गए। प्रधान बलजिंदर कौर ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समागम को कामयाब बनाने में विशेष रूप से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, नाडा साहब गुरुद्वारे के मैनेजर मलकीत सिंह, अमरजीत सिंह, जनरल सेक्टरी सुरेंद्र सिंह सीटीयू, नाडा साहिब गुरुद्वारा के हेड ग्रंथि जगजीत सिंह,भूपेंद्र सिंह टिपरा प्रधान शिरोमणि अकाली दल,मनजीत सिंह नयागांव दर्शन सिंह कन्नौड, बलजीत सिंह ककराली, जगतार सिंह मुबारकपुर,बीबी प्रीतम कौर,मनप्रीत कौर,चरणजीत कौर कुलदीप कौर बेदी, कुलवंत कौर, हरभगत सिंह,कार सेवा वाले बाबा सुखा सिंह जी,मलविंदर सिंह (नाडा साहिब)और प्रोफेसर गुरिंदर सिंह वाइस प्रेसिडेंट (गुरुद्वारा सेक्टर 7 पंचकूला) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बताया कि हमारी सोसाइटी पिछले कई सालों से वाहेगुरु की कृपा जरूरतमंद लड़कियों का विवाह करवा रही है और आगे भी जरूरतमंद लड़कियों के विवाह इसी तरह धूमधाम से करवाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.