चंडीगढ़ में ओबीसी समाज की बैठक हुई, 30 ओबीसी भवनों के पहुंचे प्रतिनिधि

चंडीगढ़। कश्यप राजपूत धर्मशाला, सेक्टर 37-सी, चंडीगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन चंडीगढ़ ओबीसी के लगभग 30 भवनों के प्रतिनिधि पहुंचे।एन आर मैहरा ने बताया कि ओबीसी भवन, ओबीसी सोसायटी, ओबीसी सभा के सभी प्रतिनिधियों और ओबीसी समुदाय के सभी मुखियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया , बैठक में भवनों और ओबीसी समाज के कार्यों में आ रही दीकातों पर चर्चा की गई। इस बैठक को एन आर मैहरा चेयरमैन दी चंडीगढ़ कश्यप राजपूत सभा, बलविंदर सिंह मुल्तानी, सदस्य ओबीसी फेडरेशन ने संबोधित किया।