चौ. देवीलाल सदन में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ

भिवानी: 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राव बहादुर सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार में तेजी लाने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय रोहतक गेट स्थित चौ. देवीलाल सदन में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला मुख्य तौर पर पहुंचे तथा हवन के उपरांतचुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राव बहादुर सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए उन्हे भरी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवीलाल ने आमजन के हित में अनेकों कार्य किए थे, जिनके लाभ आज तक लोगोंं को मिल रहे है तथा भविष्य में भी मिलते रहेंगे। जजपा चौ. देवीलाल के पद्चिह्नों पर चलने वाली पार्टी है, जो कि हमेशा आमजन के हित की सोच रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित करती है।
जिसका उदाहरण जजपा ने साढ़े 4 वर्षो तक सरकार की सहयोगी पार्टी के रूप में रहते हुए दिया। उन्होंने कहा कि सरकार की सहयोगी पार्टी के रूप में जजपा ने पूर्व उपपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में अनेक जनहित की योजनाएं लागू करवाई। चाहे वो पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी, प्रदेश में हरियाणा के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण या फिर किसानों के खातों में फसलों की रकम 48 घंटों में आने की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि जजपा व दुष्यंत चौटाला की आमजन हित की सोच ने मतदाताओं पर गहरा प्रभाव डाला है। जिसके चलते इस लोकसभा चुनाव में जजपा एक तरफा जीत दर्ज करेगी। इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने कहा कि जजपा ने हमेशा प्रदेशवासियों के हित में बारे में सोचा है। ऐसे में उन्हे पूरा विश्वास है कि जनता भी जजपा द्वारा किए गए जनहित के कार्यो को भूलने की बजाए मतदान के रूप में उन्हे अपना आर्शीवाद देकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम करेगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह बागनवाला, विजय सिंह गोठड़ा, नरेश द्वारका, जितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र किल्का, राजेश भारद्वाज, ऋषिपाल फौगाट, कृष्णा बजीणा, सुरेंद्र राठी, शंकर आहुजा, अलका आर्य, राजेश ग्रेवाल, कृष्ण गोदारा, सोमवीर ढ़ाणीमाहु, मदन जूसवाला, दिनेश नंबरदार सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.