जननायक ताऊ देवीलाल की पूण्य तिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजली
जगदीप (हिद जनपथ) पंचकूला।:जननायक जनता पार्टी जिला पंचकूला द्वारा जननायक ताऊ देवीलाल की पूण्य तिथि के अवसर पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजली दी गई । यह जानकारी देते हुए जजपा के पंचकूला हलकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सैक्टर तीन स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर मे ताऊ की प्रतिमा के समक्ष सर्वधर्म सभी तथा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । विभिन्न व्क्ताओं ने जननायक को पुष्पांजली अर्पित की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ग्रामीण भाग सिंह दमदमा, जिलाध्यक्ष शहरी ओ पी सिहाग, वरिष्ठ नेता ओ पी गोदारा ,कार्यालय सचिव रणधीर चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नेन, जिला प्रवक्ता जितेंद्र ,हरबंस सिंगला,बुद्धिजीवी सेल के जिलाध्यक्ष भारद्वाज,सतबीर धनकड, हनी सिंह,अमित सैणी, वेद सिंह, बलवन्त, महेंन्द्र सिहाग, किसान सेल जिलाध्यक्ष गुरदेव चरणिया, नरेन्द्र जैन, अरविंद जाखड, मन्जीत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।