दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 का हुआ रंगारंग समापन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए किया जाए आयोजित-गुप्ता
स्प्रिंग फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार-गुप्ता
पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि स्प्रिंग फेस्टिवल की लोकप्रियता को देखते हुए आगामी वर्ष यह उत्सव 3 दिन के लिए आयोजित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस उत्सव में शामिल होकर इसका आनंद उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को बड़े पैमाने पर आयोजित करने के लिए वे अपने निजी कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं। श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज टाउन पार्क सेक्टर 5 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्प्रिंग फेस्टिवल-2023 के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नगर निगम महपौर श्री कुलभूषण गोयल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजु गोयल और एचएसवीपी के प्रशासक श्री धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने मेले में लगाए गए स्टॉलों का दौरा किया और विभिन्न किस्मों के फूलों के बारे में गहनता से जानकारी हासिल की। उन्होंने विभिन्न कलाकारों के करतबों को देखा और उनका हौसला बढाया। श्री गुप्ता ने श्री शिव कावड़ महासंघ पंचकूला, जिला रेडक्रास और एचएसवीपी की बागवानी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ती पत्र और उपहार देकर सम्मानित भी किया।