पुराने शुरू किए काम खत्म नही कर सकते तो कृपा कर के कोई नया काम शुरू ना करे

चंडीगढ़:~माडर्न हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 13, चंडीगढ के प्रधान गुरसेवक सिंह ने पत्र लिखकर, चंडीगढ के एडवाइजर का ध्यान बदहाल हो रहे हालात की ओर आकर्षित किया है।आरडब्ल्यूए ऐम ऐच सी की ओर से कर्नल गुरसेवक सिंह ने लिखा है कि अगर आप पुराने शुरू किए काम खत्म नही कर सकते तो कृपा कर के कोई नया काम शुरू ना करे।कलाग्राम की ओर से आने वाली सड़क कई हफतो से अंधेरे मे डूबी हुई है। बहुत सी शिकायतो के बाद भी ईईएसएल के आगे किसी की नही चल रही। स्मार्ट सिटी ऐप्स भी काम नही कर रही ।माडर्न हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स की दोनो मेन सडकें जून 2023 मे नई पाइपे डालने के बाद से बुरी तरह से टूटी पडी है।शनि मंदिर के पास वाले पुल का काम भी दिसंबर 2022 से लटका पडा है। इस काम को 2 महीने मे पूरा करने की गारंटी दी गई थी। 10 महीनो से यह काम भी लटका पडा है। कॉम्प्लेक्स के पार्को की लाईटो का हाल भी बुरा हे। माडर्न हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स सेक्टर 13 के रेजिडेंट्स महसूस कर रहे है कि सार्वजनिक सुविधाओ के रखरखाव का स्तर काफी खराब हो गया है।