प्रदेश के सभी 22 जिलों में आधुनिक राजस्व अभिलेख कक्ष (मॉडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम) का लोकार्पण किया

पंचकूला- – हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने आज चण्डीगढ़ से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 22 जिलों में आधुनिक राजस्व अभिलेख कक्ष (मॉडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम) का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे।लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में किया गया। पंचकूला जिला सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि आधुनिक राजस्व अभिलेख कक्ष के माध्यम से एक क्लिक पर ही लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित प्रदेश में लगभग 18.50 करोड़ दस्तावेजों को स्कैन कर ऑनलाईन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए तहसीलों में राजस्व विभाग से संबंधित दस्तावेजों की प्रति हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाते हुए प्रदेश के सभी जिलों में मॉडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सूचना-प्रोद्यौगिकी और ई-गर्वनेंस के माध्यम से अनेक ऐतिहासिक पहल की हैं, जिसकी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

पंचकूला में सभी 29 लाख 88 हजार 840 दस्तावेजों को किया गया ऑनलाइन-मोहम्मद इमरान रज़ावीडियो कॉन्फेंस के उपरांत पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने बताया कि पचंकूला में राजस्व विभाग से संबंधित सभी 29 लाख 88 हजार 840 दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन दस्तावेजों को कोई भी व्यक्ति लघु सचिवालय के नये भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित आधुनिक राजस्व अभिलेख कक्ष (मॉडर्न रेवेन्यु रिकार्ड रूम) नंबर 46 से एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह ई-गवर्नेंस की ओर एक अहम कदम है जिससे राजस्व विभाग के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता आएगी।  इस अवसर पर तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, कानूगो जयव्रत कौशिक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.