प्रदेश में बनेगी कांग्रेस सरकार: मास्टर सतबीर रतेरा
भिवानी, 9 अक्तूबर। महंगाई, घोटालों, अपराध व बेरोजगारी से परेशान प्रदेश की जनता अब बदलाव के मुड में है और नेता प्रतिपक्ष चौ. भपूेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए तैयार है। ये बात आज कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा ने अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत हल्का बवानीखेड़ा के गांव तिगड़ाना व घुसकानी का दौरा करते हुए उपस्थित जनों से कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हरियाणा में 3 गुना महँगाई, 4 गुना कर्ज, 5 गुना अपराध और 6 गुना भ्रष्टाचार बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र से 10 लाख लोगों के राशनकार्ड काट दिए गए, 5 लाख बुजुर्गाे, विधवाओं, बेसहारा बच्चों की पेंशन काट दी गई है जो पूरी तरह से सरकार की नाकामी का सबूत है। \
उन्होंने कहा कि ये दुःख की बात है कि आज प्रदेश के पढ़ें लिखे युवा बेरोजगार बैठे है। प्रदेश सरकार न तो रोजगार दे पा रही है और न ही महंगाई कम कर पा रही है। प्रदेश का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां व्यापारी और दुकानदार सुरक्षित है आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से व्यापारी भाईयों के साथ जान-माल के नुकसान की अपराधिक घटनाओं से डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल-केवल झूठे व खोखले वादों पर टिकी हुई है जिसका धरातल पर कही भी अता-पता नहीं है। मास्टर सतबीर रतेरा ने कहा कि खट्टर सरकार से परेशान हरियाणा की जनता आगामी चुनाव में चौ. भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनाने वाली है।