बिजली कर्मियों का विशाल धरना, मांगें नहीं मानी गई तो 14 सितम्बर को होगा कार्य बहिष्कार

चण्डीगढ़। यूटी पावरमैन यूनियन चण्डीगढ़ के आह्वान पर चण्डीगढ़ के बिजली कर्मचारियों ने अपनी माँगों के समर्थन में तथा माँगों पर चण्डीगढ़ प्रशासन खासकर इन्जीनियरिंग विभाग के नकारात्मक रवैये के विरोध में आज दिनांक 24 अगस्त 2023 को बिजली कार्यालय सैक्टर 17 के सामने विशाल धरना दिया व रोष प्रर्दशन किया। धरने में अलग अलग कार्यालयों से भारी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। धरने में भारी गिनती में महिला कर्मचारी भी शामिल थी। इस धरने में फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के साथ सम्बन्धित अलग अलग विभागों की यूनियनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
धरने को सम्बोंधित करते हुए यूनियन व फैड़रेशन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने जोरदार शब्दों में मांग की कि बिजली विभाग में पिछले 2-3 सालों से खाली पड़ी प्रमोशन व सीधी भर्ती की पोस्टें शीघ्र भरी जायें तथा निश्चित समय में प्रमोशन की पोस्टें न भरने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। रहते कर्मचारियों को पी एस पी सी एल के आधार पर संशोधित वेतन दिया जाये तथा कर्मचारियों के वेतन में रह गई त्रुटि खत्म की जाये। 3 साल से पैन्डिग प्रोबेशन पीरियड क्लीयर किया जाये। लाइनमैन, सहायक लाइनमैन व क्लर्क के डी सी रेट ग्रेड पे के आधार पर तुरंत संशोधित किया जाये। रिटायर कर्मचारियों को पेंशन, ग्रेच्युटी, जीपीएफ का भुगतान शीघ्र किया जाये। सस्पेंशन रद्द कर बहाल हुए जूनियर इंजीनियरों का सस्पेंशन पीरियड नियमित किया जाये। सैकड़ों बिजली कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमे रद्द किये जायें व शोकाज नोटिस वापिस लिये जायें। ई-ऑफिस व ऑनलाईन सिस्टम चलाने के लिए दफ्तरों में कंप्यूटर, लैपटॉप सहित अन्य साधन उपलब्ध करायें जायें ताकि जनता का काम सुचारू रूप से किया जा सके। पे कमीशन का सर्कुलर 5/2013, रिवाइन्ड वर्दियों आदि का सर्कुलर लागू किया जाये। कर्मचारियों को औजार, सुरक्षा उपकरण, स्टेशनरी आदि का इन्तजाम किया जाये, 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को जिनकी पोस्टों का विज्ञापन 20-12-2003 से पहले दिया गया था उन पर पुरानी पेंशन लागू की जाए, आउटसोर्स कर्मचारियों को हर महीने 7 तारीख से पहले वेतन देना यकीनी बनाया जाए तथा प्रमोशन व सीधी भर्ती की पोस्टों पर रिटायर कर्मचारियों की भर्ती तुरंत बंद की जाए तथा निकाले गए ड्राइवरों व अन्य कर्मचारियों को तुरंत बहाल किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.