महिला मंडलों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे: कपूर

350 महिला मंडलों को वाद्य यंत्र किए वितरित
कार्यक्रम में देवदार के सौ-सौ पौधे भी दिए
पालमपुर। वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं के कल्याण और उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वूल् फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में महिला मंडलों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता को 31000 रुपये से बढ़ाकर 51000 रुपये किया गया है। इसी प्रकार, बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 21000 रुपये किया गया है। पिछले वर्ष 9 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर 30,851 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में 2633 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को 25000 रुपये अतिरिक्त रिवॉलविंग फंड टॉपअप के रूप में उपलब्ध करवाने का भी निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत अब तक 17 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर 6626 लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं और मिड-डे मील कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ौतरी सुनिश्चित की गई है ताकि जमीनी स्तर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले हजारों महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं के लाभ सुनिश्चित किए जा सके।
इस अवसर पर पालमपुर विस क्षेत्र के 350 महिला मंडलों को भजन कीर्तन के लिए वाद्य यंत्र तथा 100-100 देवदार के पौधे भी वितरित किए गए। वूल् फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ने इस अवसर पर केंद्र केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं व भजन कीर्तन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया।
इस कार्यक्रम में एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, डीएफओ पालमपुर नितिन पाटिल, डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि, जशवि, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आकाश दीप जरियाल, जिला महामंत्री नरेंद्र भट्ट, मंडल महामंत्री अमरजीत, जिला सचिव पूनम भट्ट, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र ठाकुर, राकेश गिल, ललित, युवा मोर्चा के अध्यक्ष वरुण कपूर, राकेश, मान चंद राणा मंडल उपाध्यक्ष डीआर ठाकुर, महिला मोर्चा की अध्यक्षा अमिता राणा, उपाध्यक्षा किरण वर्मा, जिला महामंत्री लता पटियाल, जिला आईटी संयोजिका महिला मोर्चा फूलमाला, उपाध्यक्ष महिला मंडल मोर्चा संतोष भट्ट, मनोज रतन, लक्ष्मी मेहता, पूर्व जिला परिषद मीणा, पूर्व प्रधान किरण भट्ट सहित सभी महिला मंडलों के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.