मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया योगाचार्य रेणु वर्मा को सम्मानित

भिवानी। हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग द्वारा चलाए गए हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जिले से श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला स्थित इंदौर धनुष ऑडिटोरियम में सम्मानित किया। यह कार्यक्रम भिवानी में 12 जनवरी से 12 फरवरी तक आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर डॉ रश्मि शर्मा, जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ संजय वैद्य, योग स्पेशलिस्ट डॉ निशा खट्टर के दिशा निर्देशों में जिले भर में मनाया गया। जिसमें भिवानी जिले से कायाकल्प योग सेंटर की संचालिका रेनू वर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
इस बारे में योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व इसे सफल बनाने के लिए जो प्रयास किए हैं वह सराहनीय है। कायाकल्प योग सेंटर की संचालिका रेनू वर्मा ने पूरे आयुष विभाग व योग आयोग का धन्यवाद करते हुए कहा कि योग को ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। इस मौके पर योग आयोग के सदस्य डॉ मदन मानव व रजिस्ट्रार डॉ राजकुमार वैद्य मौजूद रहे।