राज्यपाल ने रोटारेक्टरों को साईकिल टुअर के लिए रवाना किया

शिमला । राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन से दो रोटारेक्टरों को भारत के साइकिल टुअर के लिए रवाना किया।
धनुष मंजुनाथ और हेमंत गौड़ा वाई.बी. रोटारेक्टर साइक्लिस्टों ने अभी तक साइकिल पर 15 प्रदेशों के लगभग नौ हजार किलोमीटर की दूरी तय की है। ये साइक्लिस्ट 11 और राज्यों में यात्रा करेंगे। उन्होंने कुल 25000 किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह यात्रा बंगलौर से आरम्भ होकर बंगलौर में समाप्त होगी। दोनों साइक्लिस्ट वातावरण संरक्षण, साक्षरता और महिला सशक्तिकरण के संदेश देंगे।
राज्यपाल ने दोनों साइक्लिस्टों को यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उनकी भावना व लक्ष्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपे्रक्ष्य में युवाओं को साइक्लिंग अपनानी चाहिए ताकि लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया जा सके।
राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को प्रत्येक घर में एक साइकिल का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्य करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.