वाहनों की चेकिंग में वीडियोग्राफी हर हाल में की जाए सुनिश्चित- पर्यवेक्षक

सोलन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक नरेश कुमार बंसल ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर के कांफ्रेंस हॉल में सहायक निर्वाचन अधिकारियों और सहायक चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों के अलावा चुनावी व्यय की मॉनिटरिंग से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यय पर्यवेक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के दौरान वाहनों की चेकिंग के दौरान वीडियोग्राफी हर हाल में सुनिश्चित की जाए।  उन्होंने यह भी कहा कि वाहनों की चेकिंग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिशा निर्देशों के अनुरूप पूरी की जाए।  उन्होंने यह भी कहा कि विशेष तौर से वाहनों की तलाशी के समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि टीम इस प्रक्रिया के दौरान मर्यादित और सभ्य तरीके से पेश आए।  नरेश कुमार बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनाव भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक महापर्व है। चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि लोकसभा की चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण,  स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके के साथ संपन्न करवाई जा सके।  

उन्होंने यह भी कहा कि स्टेटिक सर्विलांस टीमों और फ्लाइंग स्क्वायड टीमों का बहुत बड़ा महत्व रहता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्टेटिक सर्विलांस टीमों की लोकेशन में बदलाव किए जाने चाहिए।  उन्होंने यह भी कहा कि स्टेटिक सर्विलांस टीम कौन से लोकेशन पर तैनात रहेगी यह संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारियों के निर्देश पर हो और इसकी पूरी जानकारी सहायक चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों को भी को भी रहनी चाहिए कि टीम इस समय कौन सी जगह पर होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.