हमीरपुर संसदीय सीट के लिए 5 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र
हमीरपुर । संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के लिए वीरवार को 5 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनमें एक कवरिंग कैंडीडेट भी शामिल है। जबकि, विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर और 39-बड़सर के उपचुनाव के लिए तीसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र नहीं भरा गया। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हेम राज ने पर्चा भरा। वह धर्मपुर तहसील के गांव घरवासड़ा के निवासी हैं। इनके साथ ही बड़सर के रत्न चंद कटोच ने भी बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग कैंडीडेट के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इनके बाद बमसन तहसील के गांव भटेड़ के गोपी चंद और हमीरपुर के गांव ठाणा बजूरी के गरीब दास कटोच ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने पर्चे भरे। गांव रजोल डाकघर गुम्मर तहसील देहरा, जिला कांगड़ा के निवासी अरुण अंकेश स्याल ने एकम् सनातन भारत दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 10, 13 और 14 मई को भी सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।