अंबाला के सांसद ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला बिजली कमेटी की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की
-मोरनी के लोगों के लिये बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिये सबस्टेशन खोलने के दिये निर्देश-कटारिया
-उपायुक्त ने सांसद को विश्वास दिलाया कि तय समय सीमा में बिजली विभाग द्वारा कार्य पूरा कर लिया जायेगा
पंचकूला। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं अंबाला के सांसद श्री रतनलाल कटारिया ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला बिजली कमेटी की तीसरी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता को मोरनी क्षेत्र के लोगों के लिये बिजली की बेहतर आपूर्ति के लिये सबस्टेशन खोलने के निर्देश दिये। इस अवसर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे। सांसद श्री कटारिया ने कहा कि जिला बिजली समिति का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार बिजली आपूर्ति की बुनियादी अवसंरचना के विकास के साथ-साथ जनता की शिकायतों के निवारण तंत्र की समीक्षा करना है। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को निर्देश दिये कि जिला में लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
श्री कटारिया ने सर्वप्रथम ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता व उनकी टीम को जिला में 24 घंटे बिजली की सप्लाई उपलब्ध करवाने के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जिला पंचकूला में 99.9 प्रतिशत लोगों की आशा के अनुरूप बिजली की सप्लाई देने में खरा उतरा है और उनके अधिकारी भी कोई भी नये कनैक्शन के लिये आवेदन मिलने पर तय समय सीमा में उस उपभोक्ता को बिजली का कनैक्शन उपलब्ध करवा देते है। उन्होंने बताया कि सभी चुने हुये प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी जनता की सेवा के लिये है और हमें प्राथमिकता के आधार पर जिले की जनता की समस्याओं का निदान करना चाहिये। उन्होंने यूएचबीवीपीएनएल के अधिकारियों से अपील की कि ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की सप्लाई निरंतर बनी रहनी चाहिये ताकि ग्रामीणों को सर्दी के मौसम में बिजली की बेहतर सप्लाई की जा सके और उन्हें किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
यूएचबीवीपीएनएल ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता श्री सुधाकर तिवारी ने बताया कि पंचकूला सर्कल 1 जुलाई 2021 को अस्तित्व में आया। इसके उपरांत उन्होंने सांसद श्री कटारिया को पंचकूला सर्कल व पिंजौर सर्कल की विस्तार से जानकारी दी। आज पंचकूला सर्कल में ऑपरेशन डिविजन पंचकूला और आॅपरेशन डिविजन पिंजौर दो डिविजन कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि डिविजन पंचकूला में सबडिविजन पंचकूला, माता मनसा देवी, सब अर्बन पंचकूला, सब डिविजन मदनपुर और डिविजन पंचकूला में कालका, पिंजौर, बरवाला और रायपुररानी डिविजन पर उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में डोमैस्टिक उपभोक्ता 1 लाख 56 हजार 94 है और इनका 506.75 मैगावाॅट लोड है, नाॅन डोमैस्टिक 18 हजार 255 है और 159.33 मैगावाॅट लोड है जबकि उद्योग के 2 हजार 572 उपभोक्ता है और 150.02 मैगावाॅट लोड है। कृषि के 5 हजार 324 उपभोक्ता है और 70.18 मैगावाॅट लोड है और अन्य 1 हजार 13 उपभोक्ता है और 78.12 मैगावाॅट लोड के अनुसार बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। श्री तिवारी ने सांसद कटारिया को विश्वास दिलाया कि जल्द ही मोरनी क्षेत्र में सबस्टेशन के लिये प्रपोजल पास करवाकर सबस्टेशन खोल दिया जायेगा। उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से सांसद महोदय को विश्वास दिलाया कि तय समय सीमा में काम को पूरा कर लिया जायेगा और जिलावासियों को बिजली की सप्लाई बेहतर ढंग से दी जायेगी। इस अवसर पर जिले के यूएचबीवीपीएनएल आॅपरेशन सर्कल के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, कार्यकारी अभियंता और आठ एसडीओ ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यूएचबीवीपीएनएल के कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र पाल सिंह, एसडी सुरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित विभाग के एसडीओ मौजूद थे।