अकाली दल की सरकार ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में करवाए करोड़ों के विकास कार्य
डेराबस्सी। डेराबस्सी के हलका विधायक एन के शर्मा ने अकाली दल की सरकार के समय में हुए विकास कार्यों पर रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा है कि अकाली सरकार के समय में केवल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए हैं जबकि पिछले पांच साल के दौरान यहां कांग्रेस द्वारा केवल आधारशिलाएं रखने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया गया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपना नया घोषणा पत्र जारी करने से पहले विधायक एन के शर्मा ने कहा है कि अकाली दल की सरकार में घोषणा पत्र को शतप्रतिशत पूरा किया गया था उन्होंने बताया कि वर्ष 2007 से लेकर 2016 तक डेराबस्सी शहरी क्षेत्र में 11 हजार 486.72 करोड़, जीरकपुर में 20020.96 करोड़ तथा लालडू के शहरी क्षेत्र में बुनियादी ढांच विकास पर 480634000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। शर्मा ने बताया कि अकाली सरकार के कार्यकाल के दौरान दलितों, पिछड़ों के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं शुरू करने के अलावा इस अवधि के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 37 करोड़ 11 लाख 68 हजार रुपये की लागत से 163 किलोमीटर गलियों व नालियों का निर्माण किय गया। 38 करोड़ रुपये की लागत से गंदे पानी की निकासी के लिए 227 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। अकाली सरकार में जल सप्लाई तथा सैनिटेशन की 78 परियोजनाओं पर कुल 27 करोड़ 60 लाख 86 हजार रुपये खर्च किए गए। एन के शर्मा ने बताया कि करीब 65 करोड़ की लागत से 26 लिंक सडक़ों का निर्माण तथा 107 करोड़ रुपये की लागत से 1076 सडक़ों की मरम्मत की गई। उन्होंने बताया कि अकाली सरकार के समय में सिंचाई के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 12 नए नलकूप तथा नाबार्ड की मदद से 37 नए नलकूप लगाए गए। एन के शर्मा ने कहा कि आज चुनावी रण में उतरे विरोधियों के पास विकास के नाम पर गिनवाने को कुछ नहीं है। अकाली दल में हुए विकास कार्यों के बल पर कांग्रेस पूरी तरह से मुद्दा विहीन हो चुकी है।