अकाली बसपा सरकार बनने पर ट्रांसपोर्टरों के मसले होंगे हल: एन.के.शर्मा

डेराबस्सी। हलका विधायक एन.के.शर्मा ने कहा अकाली दल बसपा गठजोड द्वारा ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के हल के लिए बड़े एलान किये गए हैं जो कि अकाली बसपा सरकार बनने से तुरंत बाद लागू किये जाएंगे। विधायक शर्मा ने कहा कि अकाली बसपा सरकार बनने पर ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं के हल के लिए 25 करोड़ रुपए के फंड के साथ ट्रांसपोर्ट वेैलफेयर बोर्ड की स्थापना की जायेगी जो ट्रांसपोर्टरों की भलाई के लिए नीतियाँ बनाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रक यूनियनों के सुचारू प्रबंध के लिए ट्रक यूनियनों को फिर से बहाल किया जायेगा और यूनियन का मैंबर ही प्रधान होगा। इस क्षेत्र में व्यापार और उद्योग हितों को यकीनी बनाने के लिए और रेट निश्चित करने के लिए तालमेल समितियाँ बनेंगी। व्यापारिक वाहनों को परेशानी से बचाने के लिए स्टीकर प्रदान किये जाएंगे। टैक्स और बकाया भुगतान के लिए वन टाईम सेटलमेंट स्कीम लागू की जायेगी व ट्रांसपोर्ट की सभी नीतियाँ ट्रक यूनियनों के सलाह मशवरे के साथ बनाईं जाएंगी। 10 लाख रुपए का दुर्घटना सेहत बीमा सुविधा दी जायेगी। हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण स्कूल खोले जाएंगे। चालक की अचानक मौत होने पर 3 लाख रुपए और हादसे दौरान मौत होने पर 4 लाख रुपए का बीमा होगा। बिना आरसी फिस के पुराने आटो रिक्सा को ई रिक्शा के साथ बदलने को प्रोत्साहन दिया जायेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.