अकाली सरकार ने सफ़ाई कर्मचारियों को हमेशा अनदेखा किया: रणजीत रेड्डी,
नगर कौंसिल डेराबस्सी के 150 सफ़ाई कर्मचारियों को बाँटी वर्दियाँ
डेराबस्सी। पिछली अकाली सरकार ने सफ़ाई कर्मचारियों को हमेशा अनदेखा किया। उनके बनते हक भी नहीं दिए। कांग्रेस सरकार ने ठेकेदार के अधीन कार्यरत सफ़ाई कर्मचारियों को रेगुलर करके उनकी तनख्वाह में विस्तार किया। यह बयान नगर कौंसिल प्रधान रणजीत सिंह रेड्डी ने कौंसिल दफ़्तर में सफ़ाई कर्मचारियों को काम के लिए वर्दियाँ बाँटते समय पर किया।रेड्डी ने बताया कि कर्मचारियों को पिछले लम्बे समय से वर्दियाँ नहीं मिलीं थी। जो कि उन का बुनियादी हक है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सफ़ाई के लिए सामान और सेफ्टी उपकरण बेहद ज़रूरी हैं जिससे कर्मचारी सही तरीके से शहर को साफ़ सुथरा कर सकें।डेराबस्सी कौंसिल के 150 सफ़ाई कर्मचारियों को गर्मी व सर्दी की दो वर्दियाँ दीं गई। इस के इलावा जूते, जुराब और दस्ताने दिए गए। रेड्डी ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि आगे से समय पर उन्हें वर्दियाँ और अन्य सामान मिला करेगा।