अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी इकाई की ओर से दिए जा रहा क्रमिक धरना पांचवें दिन में दाखिल

चंडीगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी इकाई की ओर से दिए जा रहे क्रमिक धरने के पांचवें दिन भी किसानों ने वर्ष 2020 की बर्बाद खरीफ फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता बहल ब्लाक से किसान सभा के कोषाध्यक्ष हवासिंह जांगड़ा ने की। सोमवार को सिवानी ब्लाक धरने में शामिल होगा। गौरतलब है कि यह धरना सोमवार से शुक्रवार तक दिन दिन में चलता रहेगा। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के तोशाम ब्लाक के प्रधान कर्णसिंह जैनावास व जिला प्रधान करतार ग्रेवाल व संयु़क्त किसान मोर्चा के नेता कमल सिंह प्रधान ने कहा कि इस बार बर्बाद फसलों के मुआवजा वितरण में काफी अनियमितताएं सामने आई हैं। जिन गांव में राजस्व विभाग ने फसल खराबा दिखाया है, वहां बीमा कम्पनी ने फसल को सही बताया है और जिन गांव में बीमा कम्पनी ने फसल खराबा बताया है, वहां राजस्व विभाग ने खराबे की विशेष गिरदावरी ही नहीं की गई है। इसके उदाहरण मीरान और बलियाली गांव हैं। बलियाली गांव में बीमा कम्पनी ने कपास में फसल खराब होने पर कुछ बीमित किसानों को बीमा क्लेम दिया है, वहीं गैर बीमित किसान को सरकार ने फसल खराबी वास्ते कोई मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पूरे बवानी खेड़ा ब्लाक में केवल सिवाड़ा में 2021 की खरीफ फसल बर्बादी वास्ते 16 लाख रूपये मुआवजा दिया है, जबकि बीमा कम्पनी के अनुसार क्राप कटिग में कई गांव में कपास की फसल बर्बाद होने की रिपोर्ट है। इसी तरह मीरान गांव के चारों तरफ बीमा कम्पनी ने फसल खराबा दिखाया है, परन्तु गांव की जमीन पर खराबा नहीं दिखाया। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से मांग की है कि 2020 व 2021 की खरीफ बर्बाद फसलों का प्रभावित किसानों को मुआवजा तथा बीमा क्लेम दिलवाए अन्यथा किसान जोरदार आन्दोलन करने पर मजबूर होगा। आज के धरने में किसान नेता मास्टर शेर सिंह, ओमप्रकाश सैनी, श्रीचन्द ओबरा, मीरसिंह ओबरा, मास्टर राजकुमार चैहड़, मास्टर जगरोशन, रामफल देशवाल, बलबीरसिंह बजाड़, मांगेराम कासनी खुर्द, नरेन्द्र धनाना, कृष्ण फौजी धनाना, महाबीर घनघस सहित कई किसान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.