अग्निवीर योजना सेना भर्ती रैली
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी भर्ती रैली प्रक्रिया की दौड़ में प्रथम आने वाले प्रार्थियों को दिया पुरस्कार
भिवानी। सेनी भर्ती रैली स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। इस रैली भर्ती के दूसरे दिन 13 नवंबर 2022 को अग्निवीर जीडी श्रेणी में जिला महेंद्रगढ़, तहसील नारनौल व अटेली के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया की दौड़ में प्रथम आने वाले प्रार्थियों को पुरस्कार भी दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सेना भर्ती प्रबंधक आनंद सांकले ने बताया कि 12 नवंबर 2022 को रन एवं अन्य परीक्षाओं में क्वालीफाई करने वाले महेंद्रगढ़ एवं सतनाली तहसील के योग्य अभ्यर्थियों का आज शारीरिक चिकित्सीय परीक्षण भी किया गया। आज बुलाए गए उम्मीदवारों में से लगभग आधे ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। सूबेदार मेजर राजू हद्दर द्वारा प्रत्येक दौड़ के प्रथम प्रत्याशी को पुरस्कार भी वितरित किए गया। उन्होंने बताया कि नारनौल के अमित, अटेली के राजीव, अटेली के भूपेंद्र सिंह, नारनौल के अजय और नारनौल के अमित कुमार उम्मीदवारों को पुरस्कार मिला।
उन्होंने बताया कि 14 नवंबर को नांगल चौधरी व कनिना तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया चली। जिला रेवाड़ी के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए 15 व 16 नवंबर को भाग लेंगे। रेवाड़ी तहसील के युवा 15 नवंबर को तथा कोसली व बावल तहसील के युवा 16 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को चरखी दादरी जिला की तहसील बौंदकलां, चरखी दादरी व बाढड़ा के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे। नवंबर 18 व 19 को जिला भिवानी के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे। तोशाम, बवानीखेड़ा, लोहारू, दादरी, बाढड़ा व बहल तहसील के युवा 18 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे। इसी प्रकार 19 नवंबर को भिवानी व सिवानी तहसील के युवा अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भाग लेंगे।उन्होंने बताया कि जिला चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर की 21 नवंबर को भर्ती होगी। जिला भिवानी व रेवाड़ी के युवाओं की 22 नवंबर को अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर की भर्ती होगी तथा भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर तकनीकी पद की भर्ती 23 नवंबर को होगी। उन्होंने बताया कि जिला भिवानी व चरखी दादरी के युवाओं के लिए अग्रिवीर ट्रेड्समैन की भर्ती 24 नवंबर को होगी व जिला रेवाड़ी और महेन्द्रगढ़ के युवाओं के लिए अग्रिवीर जनरल ड्यूटी, अग्रिवीर तकनीकी, अग्रिवीर क्लर्क व स्टोर कीपर तथा अग्रिवीर ट्रेड्समैन की भर्ती 24 नवंबर को होगी। उन्होंने बताया कि रिजर्व डे 20 व 25 नवंबर को होगा।