अतिशीघ्र सड़कें होंगी दुरूस्त–मंडलायुक्त जगदीप सिंह
अधिकारी लोगों के कार्य सकारात्मक सोच के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें–मंडलायुक्त
युवाओं को वोट बनवाने के लिए करें प्रेरित: मंडलायुक्त जगदीप सिंह।
आयुक्त ने पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण निपटान पर जिला प्रशासन की तारीफ की
भिवानी। रोहतक मंडल के आयुक्त जगदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों के कार्य सकारात्मक सोच के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें तथा बिना किसी ठोस कारण के कार्य को टालने का प्रयास न करें। संबंधित विभागों द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मुहैया करवाना सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त मंगलवार को बहल में स्थित बीआरसीएम कॉलेज में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर आयोजित अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे।
रोहतक मंडल आयुक्त जगदीप सिंह ने अधिकारियों से क्षेत्र में सड़कों की स्थिति जानते हुए बताया कि सड़कों की मरम्मत आदि का कार्य अतिशीघ्र दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल कॉलेजों में स्वास्थ्य चैकअप कैम्प लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर समस्या सामने आ रही हैं कि आयरन, बी-12, विटामिन-डी आदि की कमी के चलते बच्चे सुस्ती में रहते हैं। ऐसे में ऐसे कैम्प अतिशीघ्र लगाए जाएं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए की
स्कूलों में मिड डे मील में बनने वाले खाने पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समय-समय पर खाने के सैंपल भी लिए जाएं, ताकि बच्चों को पौष्टिक खाना मिल सके।
आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों को राजस्थान सीमा पर नाके, चौकियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ड्रग्स जैसे मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को लेकर बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूलों में अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त जगदीप सिंह ने मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, एग्रीकल्चर, बिजली निगम आदि विभागों में सीएम घोषणाओं से सबंधित विकास कार्यों की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी आने वाले समय मे धुंध का मौसम रहेगा। इसको मद्देनजर रखते हुए सड़क मार्गों पर पट्टी लगाने का कार्य दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि आपके कार्य से अगर एक का जीवन भी बच जाए तो बड़ी बात है। आयुक्त ने जिले में डेंगू आदि बीमारियों की स्थिति भी जानी और जरूरी निर्देश दिए। आयुक्त जगदीप सिंह ने युवाओं को वोट बनवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल व कॉलेजों में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पंचायत चुनाव का शांतिपूर्ण रूप से निपटान करवाने के लिए प्रशासनिक अधिारियों को बधाई दी। इस मौके पर एसडीएम जगदीश चन्द्र, बिजली निगम से अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह, डीएसपी जगत सिंह मोर, तहसीलदार गौरव राजौरा, कार्यकारी अभियंता पवन वर्मा, कार्यकारी अभियंता अजय राठी सहित विभिन्न विभागों के आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।