अधिकारी मास्टर प्लान तैयार कर शहर का करें सौदर्यीकरण:कृषि मंत्री जेपी दलाल

-शहर की आधारभूत सुविधाओं के तत्परता के साथ सुधारीकरण के दिए निर्देश: जेपी दलाल

-लोक निर्माण विश्राम गृह में अधिकारियों की बैठक में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दिए जरूरी निर्देश

भिवानी। प्रदेश के कृषि एवं पशु पालन मंत्री जेपी दलाल ने स्थानीय लोकनिर्माण विश्राम गृह में जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी व नगर परिषद भिवानी नगर के सौदर्यीकरण व विकास के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करें। जिसमें नगर के सभी पार्कों का सोदर्यीकरण, शहर की मुख्य सडक़ों की मरम्मत तथा सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया जाए ताकि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थित न हो।
कृषि मंत्री ने शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के मुख्य मार्गें व लघु सचिवालय के चारों तरफ सुंदरता के लिए फूलदार व सौदर्यीकरण के वृक्ष लगाए जाए ताकि बाहर से आने वाले व्यक्ति सुंदरता से आकर्षित हो। उन्होंने उपायुक्त नरेश नरवाल, एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल व शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी कृष्ण कुमार से शहर की विभिन्न विकास परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद के सचिव अशोक कुमार, एमई सुरेन्द्र सांगवान सहित शहरी विकास प्राधिकरण व नगर परिषद के अनेक अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.