अध्यापक पात्रता परीक्षा: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर दिए जरूरी निर्देश

भिवानी। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की अध्यक्षता में आज तीन व चार दिसंबर को तीन सत्रों में आयोजित होने वाले वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के सुचारू संलाचन के लिए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एचटीईटी-2022 परीक्षाएं तीन दिसंबर को सांय सत्र व चार दिसंबर को प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा सांय 3 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं को सुचारू व नकल रहित संचालन के लिए सभी केंद्र सुपरवाईजर आवश्यक तैयारी समय रहते पूरी कर लें। जिला में इन परीक्षाओं के लिए 34 केंद्र बनाए गए है और हर केंद्र पर सेंटर सुपरवाईजर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि नकल रहित परीक्षा संचालन के लिए सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है और हर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ आवश्यक पुलिस की टुकड़ी रहेगी। परीक्षा के लिए एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसी भी तरह की सूचना के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके इंचार्ज जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार रहेंगे।
उन्होंने सभी केंद्र सुपरवाईजर को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित केंद्रों पर दो दिन पहले ही सीसीटीवी कैमरा व बॉयोमैट्रिक मशीन लगवा लें। परीक्षा हॉल में दीवार घड़ी लगी होनी चाहिए तथा उम्मीदवारों की फ्रीस्किंग समय रहते हो जानी चाहिए। केंद्र पर तैनात सभी कर्मचारियों के आईकार्ड होने अनिवार्य है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के आसपास वाहनों की पार्किंग न हो, बल्कि वाहन सेंटर से दूर खड़े होने चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए बाकायदा रूट चार्ट बनाया जाए और यातायात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जाए ताकि जाम की स्थिति न बने।
उन्होंने कहा कि फ्लाईंग स्कवेड की टीम निरीक्षण के दौरान इन सभी चीजों को चैक करेगी और विजीटर रजिस्टर में दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए। निर्धारित समय के बाद कोई भी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेगा।
एसडीएम ने कहा कि परीक्षा हॉल में समुचित रोशनी का प्रबंध रहना चाहिए। हॉल में कोई भी पोस्टर नहीं लगा होना चाहिए। महिला और पुरूष दोंनों के अलग शौचालय होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र में पेपर वीडियोग्राफी के तहत खोले जाएं। पेपर का परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचने का समय नोट किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि बोर्ड के नियमानुसार ही सेंटर में सिटिंग प्लान बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी धारा 144 लागू करने के आदेश किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मी. के दायरे में परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान नगराधीश हरबीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, डीईईओ नरेश महता सहित शिक्षा बोर्ड के अलावा सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.