अन्नदान, धन-दान, कन्यादान और मतदान हमेशा सोच समझ करें: अजय भट्ट

चंडीगढ़। जीवन में अन्नदान, धनदान, कन्यादान और मतदान सोच समझकर ही किया जाना चाहिए नहीं तो इसके परिणाम हमेशा बुरे होते हैं यह कहना है राज्य रक्षा मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट का। वार्ड नं 34 से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र शर्मा के पक्ष में भट्ट ने सेक्टर 45 में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार कन्यादान करने के बाद गलत व्यक्ति मिल जाने पर आदमी को जीवन भर पछताना पड़ता है ठीक उसी प्रकार किसी गलत व्यक्ति को मतदान देने पर 5 सालों तक पछताना पड़ता है इसलिए सुपात्र को चुने ना कि कुपात्र को। भाजपा ने वार्ड नंबर 34 से सुपात्र के रूप में भूपिंदर शर्मा को चुना है आप लोगों से अपील है कि आप भूपेन्द्र शर्मा को वोट देकर विजयी बनाएं ताकि वार्ड में विकास की नदी बह सके।

अजय भट्ट ने कहा कि भूपेन्द्र शर्मा एक समाजसेवी के रूप में प्रख्यात है। उन्होंने कोरोना महामारी में न केवल लोगों की मदद की बल्कि गौ सेवा एवं धार्मिक कार्यों में बढ़ चढक़र हिस्सा लेते रहते हैं। हमें ऐसे ही व्यक्ति को चुनना चाहिए जो बिना लोभ-लालच के समाज सेवाओं के कार्यों को आगे बढ़ाता रहे। उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव बहुत बड़ी पद्धति है और सभी को एक समान वोट देने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि भारत में चाहे कंकर तोडऩे वाला हो या राष्ट्रपति या टाटा बिरला या अंबानी सभी के वोटों का कीमत एक समान है, इसलिए आप अपने मत का सही इस्तेमाल करें ताकि आपका अमूल्य वोट सही उम्मीदवार को पड़े। उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र शर्मा ने जिस प्रकार शहर में समाज सेवा की है उसे देखते हुए लगता है कि यह भाजपा द्वारा चुने गए सही उम्मीदवार हैं।

अजय भट्ट ने जनसभा को संबोधित करते समय पुलवामा घटना एवं भारत के विश्व भर में उठती छवि पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलवामा घटना के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारत पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जिस प्रकार पाकिस्तान और चीन के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं, उसी प्रकार पूरे विश्व में भारत में निर्यात में अपना डंका बजाया है। भारत पहले केवल आयात करता था लेकिन आज भारत ने अपनी आयात को घटाने के साथ-साथ विदेशों में निर्यात के नए आयाम कायम किए हैं।

भूपेन्द्र शर्मा ने राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट द्वारा उनके पक्ष में वोट करने की अपील करने पर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि वार्ड की जनता उन्हें बहुत प्यार करती है और वह उन्हें इस वार्ड से जीता कर विकास कार्यों को और गति देंगे। इस मौके पर जनसभा को बीजेपी हिमाचल के सह प्रभारी एवं चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, सीएचबी डायरेक्टर हितेश पुरी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मीना चड्ढा, पार्षद कनवर राणा, बॉबी गुजराल, कमल शर्मा, बीएस बिष्ट, शोभाराम, संजीव बंसल, सीनियर डिप्टी मेयर व पूर्व पार्षद गुरप्रीत ढिल्लों, सुरेंद्र बग्गा सहित कई अन्य लोगों ने जनसभा को संबोधित किया तथा भूपेंद्र शर्मा के पक्ष में वोट मांगे।

कार्यक्रम के अंत में श्री राधा बल्लभ भागवत सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं संचालक विजय शास्त्री ने भूपेन्द्र शर्मा को लड्डुओं से तोला गया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर उनके पक्ष में वोट देने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.