अभद्र टिप्पणी के विरोध में आप पार्षदों ने सांसद किरण खेर का पुतला जलाया

चंडीगढ़। आप चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग के नेतृत्व में आप पार्षदों की उपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद किरण खेर द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया और सांसद का पुतला जलाकर विरोध जताया। आप पार्षद और कार्यकर्ता सेक्टर 34 दशहरा ग्राउंड से भाजपा के दफ़्तर कमलम की तरफ़ जा रहे थे तो पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड लगाकर रोक दिया। नगर निगम में विपक्ष के नेता योगेश ढिंगरा ने कहा चंडीगढ़ की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को नकारते हुए निगम में आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना लेकिन भाजपा ने प्रशासन की मिलीभगत के जरिए अपना मेयर बना लिया। वह सरासर लोकतंत्र की हत्या थी, और उसका विरोध करना हमारा अधिकार था लेकिन सासंद किरण खेर का हमारे इस विरोध प्रदर्शन पर किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी करना शर्मनाक है। हमारी माँग है कि सांसद अपनी अभद्र टिप्पणी पर माफ़ी मांगे। पार्षद प्रेम लता ने कहा कि किरण खेर शहर की सांसद हैं, उन्होंने जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है वह शर्मनाक है। उन्हें कम से कम अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था। सभी पार्षदों ने माँग की कि किरण खेर अपनी अभद्र टिप्पणी को लेकर माफी मांगे। प्रेम गर्ग ने कहा मैडम खेर द्वारा आप पार्षदों के लिए डंगर और जंगली जैसे अभद्र शब्द इस्तेमाल करने पर में उनकी मानसिक दशा पर केवल सहानुभूति जता सकता हूं। और आशा करता हूं वे अपनी ग़लती का एहसास करके माफी मांगेंगी। प्रेम गर्ग ने भाजपा प्रधान अरुण सूद को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि किरण खेर जब ये अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी उस वक़्त उनके साथ बैठे हुए अरुण सूद उनको रोकने की बजाए मुस्कराकर उनकी इस अभद्र भाषा का समर्थन कर रहे थे। इस मौके पर पार्षद अंजू कत्याल, पुनम, नेहा, जसविंदर कौर, मुनव्वर, कुलदीप कुमार, दमनप्रीत, लखबीर सिंह बिल्लु एवं पार्टी नेता पी पी घई, ओम प्रकाश तिवारी, राजिंदर हिंदुस्तानी, विरेन्द्र सिंह वीरू, रमेश कुमार, सुखराज कौर, सन्नी औलख और अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.