अभय चौटाला के चुनाव प्रचार में उतरे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा
चंडीगढ़:इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है और आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भाजपा सरकार भारी पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दहशत का माहौल बनाना चाहती है।ऐलनाबाद की जनता तो इसका मुंहतोड़ जवाब देगी लेकिन चुनाव आयोग को भी इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे लोगों को तड़ीपार कर देना चाहिए जिन पर धारा 302, 120बी और रेप जैसे संगीन मामले हों।अभय सिंह चौटाला वीरवार को ऐलनाबाद हलके के मिठ्ठी सुरेरा, खारी सुरेरा, किशनपुरा, मिठनपुरा, कर्मशाना, ढाणी सेरा, काशी का बास, नीमला, धौलपालिया, बेहरवाला, ढाणी मौजू और ऐलनाबाद शहर में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह लोगों का समर्थन इनेलो को मिल रहा है और सरकार के खिलाफ लोगों में रोष है इसको देखते हुए भाजपा के मंत्री गांवो में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहेे हैं और न ही प्रदेश के मुख्यमंत्री गांवों में आने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं। इससे साफ दिखाई देता है कि भाजपा की जमानत जब्त होगी।अभय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र हुड्डा को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि हुड्डा ने एक जनसभा में कहा कि गोपाल कांडा उनका मित्र है, ऐसा कहकर हुड्डा कांग्रेस की मदद करने की बजाय भाजपा की मदद करके गया है। अगर कांग्रेस और भाजपा दोनों मिल भी जाएंगे तो भी ऐलनाबाद की जनता भाजपा और कांगे्रस दोनों की जमानत जब्त कराएगी।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई पूंजीपतियों और किसानों की है लेकिन जीत किसानों की होगी। किसान आंदोलन में मजदूर, व्यापारी, किसान और आम आदमी समेत सभी वर्ग शामिल हैं और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले कानूनों से बुरी तरह से आहत हैं।