अमित शाह 16 को जींद में, बीरेंद्र सिंह तौलेंगे सदस्यता फार्मों से

पूर्व केंद्रीय मंत्री कर रहे हैं भाजपा में शामिल होने के पांच साल पूरे होने पर जींद में आस्था रैली जींद । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व केंद्रीयमंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि 16 अगस्त को जींद में होने वाली आस्था रैली में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सदस्यता फार्मों से तौला जाएगा। सिंह इस रैली में पहुंचने के लिए ग्रामीणों को न्यौता दे रहे हैं।उन्होंने यह बात काब्रच्छा गांव में समर्थकों, कार्यकर्ताओं से ग्रामीणों से कही। चौधरी ने  मंगलपुर, उचाना खुर्द, खरकभूरा गांव का भी दौरा किया। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, वह पांच साल पहले 16 अगस्त को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस मौके पर हुई रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आए थे। इसलिए इस खुशी को याद करने के लिए 16 अगस्त को आस्था रैली का आयोजन किया जा रहा है। अनुच्छेद 370 और 35-ए के समाप्त होने से यह खुशी दोहरी हो गई है। पहले नेताओं को सिक्कों और लड्डुओं से तौला जाता था। मगर आस्था रैली में अमित शाह को भाजपा सदस्यता फार्मों से तौला जाएगा।उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ वादों की राजनीति होती थी। पांच साल में भी वादे नहीं पूरे होते थे। मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह परंपरा को तोड़ा है। देश से किया हर वादा पूरा किया है। सशक्त भारत मोदी की देन है। उनके साथ सज्जन श्योकंद, हरेंद्र डूमरखां, संजीव डूमरखां, ओमप्रकाश थुआ, देवेंद्र अत्री, मंजीत काब्रच्छा, कपिल खरकभूरा, राकेश उचाना खुर्द, रणधीर मंगलपुर, सुरेश खरकभूरा, राजेंद्र बुडायन, रमेश श्योकंद आदि थे।   उल्लेखनीय है चौधरी बीरेंद्र सिंह के पुत्र पूर्व आईएएस अधिकारी बृजेंद्र सिंह हिसार से भाजपा सांसद और उनकी पत्नी प्रेमलता उचाना से भाजपा विधायक हैं। बीरेंद्र सिंह लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.