अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
नई दिल्ली। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी। आज पांच सदस्यीय संविधान बेंच के सदस्य जस्टिस ऐसे बोब्डे के उपलब्ध नहीं होने के कारण यह बेंच आज सुनवाई नहीं करेगी। जस्टिस बोब्डे की तबीयत खराब है जिसकी वजह से वे आ नहीं पाए। आज रामलीला के वकील सीएस वैद्यनाथन आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट और गवाहों के बयानों पर अपना पक्ष रखने वाले थे।