अर्टिगा कार व स्विफ्ट कार के बीच टक्कर में एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत
डेराबस्सी। बुधवार देर रात अर्टिगा कार व स्विफ्ट कार के बीच टक्कर में एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन वर्षीय बच्ची समेत तीन लोग जख्मी हो गए। अंंबाला चंडीगढ़ हाइवे पर डेराबस्सी के निकट जनेतपुर कट के समीप हुए इस हादसे में मोहाली के एनआरआई परिवार में सास, उसकी बहू और उसका 4 महीने का पोता मारे गए जबकि चौथा युवक स्विफ्ट कार सवार पानीपत का युवक है। पुलिस ने स्विफ्ट कार के फरार चालक के खिलाफ के दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
हादसा करीब सवा एक बजे हुआ। अंबाला की ओर जा रही तेजरफ्तार स्विफ्ट कार बनी जो डिवाइडर पार पलटियां खाते हुए आर्टिगा के सामने आ टकराई। 57 वर्षीय दविंदर धामी के अनुसार छोटी पुत्र वधू के यहां फरीदाबाद में परिवार फेरा डालने गया था जो बुधवार शाम 5:00 बजे मोहाली लौटने के लिए दो गाड़ियों में रवाना हुए। वह टैक्सी गाड़ी आर्टिका में चालक के बगल वाली सीट पर बैठे थे जबकि कार की पिछली सीट पर उनकी 56 वर्षीय पत्नी हरजीत कौर धामी, 33 वर्षीय बड़ी पुत्रवधू शरनजीत कौर धामी पत्नी गुरप्रताप धामी, 3 वर्षीय पौत्री हरलिव और 4 महीने का पौत्र अजायब सिंह थे। इस बीच एक कार पलटिया खाते हुए डिवाइडर पार से अर्टिगा के सामने आ टकराई। जख्मियों में सबसे पहले बच्चों को निकाला गया जबकि उनकी पत्नी और पुत्र वधू को बाद में। नजदीक ही इंडस इंटरनेशनल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पोते अजायब सिंह, शरणजीत कौर और हरजोत कौर को मृत करार दिया। हादसे में टैक्सी चला रहा अमित कुमार वासी बाकरपुर भी बुरी तरह जख्मी हो गया जबकि उनकी पोती हरलिव कौर को भी चोटें आई। अमित को पीजीआई में भर्ती कराया गया है जबकि हरलिव के टांग में फ्रैक्चर के कारण उसे सेक्टर 33 के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर स्विफ्ट कार का चालक हातिक भल्ला वासी पानीपत हादसे में सकुशल रहा। हादसे के बाद खुद ही बाहर निकल आया जबकि बगल में बैठा उसका दोस्त 29 वर्षीय गौरव कुमार पुत्र मोहनलाल वासी बधावा राम कॉलोनी पानीपत की मौके पर मौत हो गई। उसका शव लोहे की रॉड की मदद से निकालने में पुलिस समेत राहगीरों को पौने घंटे का समय लगा। गौरव अपने पीछे विधवा के अलावा दो छोटे बेटे छोड़ गया है। उसके शव का डेराबस्सी सिविल अस्पताल में बाद दोपहर उसका शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। डेराबस्सी पुलिस ने दविंदर की शिकायत पर फरार चालक हातिक के खिलाफ आईपीसी 279, 337, 338, 427 व 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।