अवैध अस्ला सहित दो आरोपी गिरफतार

जगदीप (हिंद जनपथ) पंचकूला। हरियाणा पुलिस पलवल  द्वारा अवैध हथियारो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत कल  हसनपूर थाना पुलिस के ए.एस.आई. जीतराम, सिपाही जीतराम, सिपाही अजीम, सिपाही सतनारायण, ई.एच.सी प्रताप सिंह की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मोटर साईकिल सवार अनिल पुत्र तेज सिंह निवासी गोपालपूर रोहतक तथा अहमद पुत्र नजीर निवासी मौहम्मदपूर जिला नूहं को लिखी चैक हसनपूर से अवैध हथियार सहित काबू किया।आरोपीयो के कब्जा से पुलिस ने दो देशी कटटे व 35 जिन्दा रौन्द बरामद किये है। आरोपीयो से बरामद अस्ला व मोटर साईकिल को कब्जा मे लेकर पुलिस ने थाना हसनपूर मे मुकदमा दर्ज करके आरोपीयो को गिरफतार कर लिया। आरोपीयो को आज पेश अदालत करके 2 दिन का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया है। पुलिस रिमान्ड के दौरान आरोपीयो से अवैध अस्ला के ओरिजन के बारे पता करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.