अस्पताल में लगाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी

कुल्लू । क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में बुधवार को पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी में रखी गई खूबसूरत तस्वीरों व लकड़ी पर की गई कलाकृति की हर किसी ने सराहना की।
 कुछ पेंटिंग व लकड़ी से बनाई गई खूबसूरत वस्तुओं की खरीददारी भी की गई। यह प्रदर्शनी नशा निवारण केंद्र क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डाक्टर आरयवर्त वैद्य की विशेष देखरेख में लगाई गई। 
गौर करने योग्य विषय यह है कि अजय व विशाल दोनों ही स्मेक के नशे की दल दल में फंसे हुए थे। जब वह अस्पताल के नशा निवारण केंद्र में नशा छोड़ने के लिए भर्ती हुए तो डॉक्टर वैद्य द्वारा उन्हें कहा गया कि आप में भी कुछ न कुछ टेलेंट है उसे उजागर करने की कोशिश करो। तुम्हे नींद नहीं आती नशा करने को दिल करता है तो उसे अपने ऊपर हावी न होने दो, उस समय अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास करो। बस यहीं से इन दोनों को एक दिशा मिली जिसने आज इन्हें एक अच्छा पेंटर व लकड़ी पर काश्तकारी करने वाला सफल कारीगर बना दिया। 
ऐसी ही एक उदाहरण पेश करने वाली महिला भी मौजूद थी जिसने अपने भाई को तनाव से मुक्त होने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उक्त महिला ने बताया कि उसका भाई डिप्रेशन में चला गया लेकिन उसने उसे सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया व धीरे धीरे वो डिप्रेशन से बाहर आ रहा है। महिला द्वारा प्रदर्शनी देखने आए लोगों को भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर कई खरीददारों ने खूबसूरत पेंटिग व लकड़ी से बना सामान भी खरीदा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.