आईटीसी चेयरमैन देवेश्वर का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

नई दिल्ली । उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नेता और इम्‍पीरियल टोबैको कंपनी (आईटीसी) के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर का शनिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया।

आईटीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने एक बयान जारी कर कंपनी के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर के निधन की पुष्टि करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, भारतीय व्यापार के एक दिग्गज और भारतीय ब्रांडों के निर्माता वाई.सी. देवेश्वर के निधन का समाचार पाकर बेहद दुख हुआ। स्थिरता और ट्रिपल बॉटमलाइन पर उनका जोर हमेशा प्रभावशाली रहेगा। उनके परिवार, आईटीसी में और उसके बाहर उनके सहयोगियों के प्रति मेरी संवेदना है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, वाईसी देवेश्वर ने भारतीय उद्योग में सराहनीय योगदान दिया। उनके प्रयासों से आईटीसी एक वैश्विक पहचान के साथ पेशेवर रूप से चलने वाली भारतीय कंपनी बन गई। उनके निधन से दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार, दोस्तों और आईटीसी समूह के साथ है।

योगेश चंद्र देवेश्वर का जन्म चार फरवरी,1947 को लाहौर में हुआ था। दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद 1968 में वह आईटीसी से जुड़ गए थे। कंपनी में ट्रेनी के तौर पर शुरू हुई उनकी यह यात्रा सलाहकार,  निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आईटीसी फूड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर सेवाएं दीं। देवेश्वर आईटीसी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवारत अध्यक्ष रहे। देवेश्वर को वर्ष 2011 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से भी सम्मानित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.