आईपीएल: मुंबई ने 46 रनों से चेन्नई को हराया
चेन्नई। आईपीएल सीजन 12 के 44वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 46 रनों से हरा दिया।  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 17.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। 
चेन्नई की यह 12 मैचों में चौथी हार है लेकिन वह 16 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। मुंबई की 11 मैचों में सातवीं जीत है और वह 14 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई की चेपॉक पर यह सात जीत के बाद पहली हार है, उसने 22 अप्रैल 2013 के बाद से अपने घरेलू मैदान पर दूसरा मैच गंवाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई के बल्लेबाज शेन वॉटसन (8) पहले ओवर में दो चौके मारने के बाद पांचवीं गेंद पर लसिथ मलिंगा का शिकार बने। इस मैच में चेन्नई की कप्तानी कर रहे सुरेश रैना (2) को हार्दिक पंड्या ने अपना शिकार बनाया। हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने अंबति रायडू को खाता नहीं खोलने दिया। 34 के कुल स्कोर तक चेन्नई ने अपने तीन अहम विकेट खो दिए थे।
इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे मुरली विजय (38) हालांकि दूसरे छोर पर थे। मध्य क्रम में उन्हें केदार जाधव (6) से उम्मीदें थीं, लेकिन क्रुणाल की एक गेंद जाधव के स्टंप ले उड़ी। ध्रूव शौरे (5) ने विजय का साथ देने की कोशिश की लेकिन अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अनुकूल रॉय की गेंद को मारने के प्रयास में वह सीमा रेखा के पास राहुल चहर के हाथों लपके गए।
 
                                         
                                         
                                         
                                        