आईसीआईसीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 158.32 करोड़ का शुद्ध लाभ
नई दिल्ली ।वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में देश की सबसे बड़ी निजी बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 158.32 प्रतिशत बढ़कर 4,146 करोड़ पहुंच गया है। गत वर्ष की समान अवधि में बैंक को 1,605 करोड़ का लाभ हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को शनिवार को दी गई जानकारी में आईसीआईसीआई बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 8,549.3 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6875.3 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रास गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 6.37 प्रतिशत से घटकर 5.95 प्रतिशत और नेट एनपीए 1.60 प्रतिशत से घटकर 1.49 प्रतिशत रहा है। रुपये में देखें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रास एनपीए 45,638.8 करोड़ रुपये से घटकर 43,453.9 करोड़ रुपये और नेट एनपीए 10,916 करोड़ रुपये से घटकर 10,388.50 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के सिल्पेजेज 2,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,363 करोड़ रुपये और नेट इन्टरेस्ट मार्जिन 3.64 प्रतिशत से बढ़कर 3.77 प्रतिशत रहा है। 31 दिसम्बर को बैंक का प्रोवेजनिंग कवरेज रेशियो 76.2 प्रतिशत पर रहा है।