आईसीसी टेस्ट रैंकिंग : स्मिथ शीर्ष पर बरकरार

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सोमवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है,वहीं  तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी शीर्ष रैंकिंग पर कायम है।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 903 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। स्मिथ से वह 34 अंक पीछे हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिंक्य रहाणे सातवें स्थान पर ही हैं।

स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ जब एशेज की शुरुआत की थी तब वह 857 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे। सीरीज खत्म होने के बाद उनके 937 अंक हो गए हैं। एशेज सीरीज के चांर टेस्ट मैचों में उन्होंने 774 रन बनाए। गेंदबाजों की रैंकिंग में कमिंस भी 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं जिनके 851 अंक हैं। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। वह आठवें से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के रवींद्र जडेजा अब 11वें स्थान पर आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.