आईसीसी सहित विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों ने धोनी को सराहा

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी सात जुलाई को अपना 38वां जन्मदिवस मनाएंगे। उनके जन्मदिन से एकदिन पहले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों ने धोनी की सराहना की है।

आईसीसी ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, “ऐसा नाम जिसने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल दिया। एक नाम जो दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक है। एमएस धोनी जो एक नाम नहीं, बल्कि एक विरासत है।”

वीडियो क्लिप में भारतीय कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बताया कि धोनी ने अपने क्रिकेट कौशल से कैसे उनको प्रभावित किया।

कोहली ने कहा, “धोनी हमेशा शांत और रचनाशील होते है। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। वह मेरे कप्तान थे और हमेशा मेरे कप्तान ही रहेंगे। हमारी समझ हमेशा शानदार रही है। मैं हमेशा उनकी सलाह को सुनने के लिए तैयार हूं।”

वहीं, बुमराह ने कहा, “जब मैं 2016 में टीम में आया था, तो वह कप्तान था। उनका टीम पर एक शांत प्रभाव है। वह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।”

वीडियो में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर धोनी को मिस्टर कूल कहते हैं और कहते हैं कि यह क्रिकेटर उनका आदर्श रहा है।

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके जैसा कोई कभी नहीं होगा। स्टोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए धोनी के साथ खेला था।

बेन स्टोक्स ने कहा, “खेल के महान खिलाड़ियों में से एक, अभूतपूर्व विकेट कीपर। मुझे नहीं लगता कि कोई भी उनके जैसा अच्छा होगा।”

बता दें कि धोनी ने अपने कैरियर में सभी बड़े क्रिकेटिंग पुरस्कार जीते हैं। वह एकमात्र ऐसे अंतरराष्ट्रीय कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी 50-ओवर विश्व कप, टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीते हैं। यहां तक कि उन्होंने भारत को टेस्ट और एकदिनी दोनों प्रारूपों में नंबर एक रैंकिंग तक पहुंचाया है। यही नहीं, उन्होने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब भी दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.