आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय स्कूल खेरावाली व राजकीय स्कूल मानकटाबरा में योग शिविर का किया आयोजन

पंचकूला। आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अन्र्तगत आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा राजकीय स्कूल खेरावाली, खण्ड पिंजौर व राजकीय स्कूल मानकटाबरा, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में आयुष विभाग के डा. बलराज, ए.एम.ओ., जी0ए0डी0 रामपुरजंगी की उपस्थिति में योग प्रशिक्षक सचिन, योग सहायक साहिल व योग सहायक विकास द्वारा लगभग 60 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी। हरियाणा योग आयोग से प्राप्त पत्र क्रमांक 4047-54 दिनांक 02.01.2023 अनुसार आजादी के अमृत के महोत्सव पर ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ जोकि 11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जाएगा जिसमें जिला स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा। जिला के सभी विभागों जैसे आयुष विभाग, शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग आदि द्वारा इस कार्यकम्र में भाग लिया जाएगा। आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.