आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर गीता महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा: एसडीएम संदीप अग्रवाल

भिवानी। एसडीएम संदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में दो से चार दिसंबर तक स्थानीय किरोड़ीमल पार्क में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों व सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम ने बताया अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस महोत्सव में धार्मिक, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान एसडीएम ने गीता महोत्सव से संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियां कर ली जाएं। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा तीनों दिन गीता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन नगर में शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा गीता के अध्यायों पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी, जिसके माध्यम से नागरिकों को गीता सार का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक गीता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार प्रतिदिन प्रात: 10 से 11 बजे तक हवन यज्ञ व गीता पाठ करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी, जिनके माध्यम से सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान विभिन्न स्कूलों द्वारा स्टॉल में झांकी लगाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव को भव्य और हर्षोल्लास से मनाने के लिए गीता सार पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गीता जयंती महोत्सव में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की उपस्थिति होनी चाहिए, जिससे महोत्सव की शौभा और अधिक बढ़ेगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा शिक्षण संस्थानों के प्राधानाचार्य, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.