आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सजे तीन मंच
तीन मंचों के माध्यम से शुरू हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिताएं
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित तीन दिवसीय युवा उत्सव में आदर्श महिला महाविद्यालय के सभागर में रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नरेश द्वारा किया गया। इसके साथ-साथ गोबिंदराम टिबडेवाल सभागार व हलवासिया स्कूल सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया। टिबडेवाल सभागर में नाटक, आदर्श महिला महाविद्यालय में अप्रतियोगिा श्रेणी व हलवासिया स्कूल के सभागार में सभी शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। 21 दिसंबर को प्रात: 9.30 बजे टिबडेवाल सभागर में नाटक-एकांकी व सांय कालीन सत्र दोपहर बाद 1.30 बजे तत्कालीन व्याख्यान एवं नाटक, आदर्श महिला महाविद्यालय में समूह नृत्य हरियाणावी व लोकगीत तथा हलवासिया स्कूल के सभागर में सभी वाद्य यंत्र प्रतियोगिताएं व शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी और शास्त्रीय गायन कर्नाटकी का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार से 22 दिसंबर को उत्सव के समापन्न कार्यक्रम में परितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राज्यस्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को दस हजार रूपए, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को साढ़े सात हजार रूपए तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले को पांच हजार रूपए बतौर ईनाम दिए जाएंगे।