आतंरिक और बाहरी स्वच्छता से ही बदलाव संभव: कार्यक्रम में महापौर सरबजीत कौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर कराई उपस्थिति दर्ज

चंडीगढ़: स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज सेक्टर 17 प्लाज़ा में ब्रह्मा कुमारी संस्था और चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| नगर निगम शहर में सफाई और स्वच्छता के लिए प्रयासरत है और वहीं ब्रह्मा कुमारी संस्था की मुख्या शिक्षाएं हैं अपने विकारों को दूर कर मन को स्वच्छ बनाना| इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही दोनों संस्थाओं का साथ मिलकर लोगों को सहयोग के लिए प्रेरित करना था| किसी भी शहर के विकास और उत्थान के लिए आतंरिक और बाहरी स्वच्छता का होना अत्यंत ही आवश्यक है| ये दोनों एक दूसरे के पूरक हैं| कार्यक्रम की शुरुआत मेंसुबह 11 बजे सेक्टर 17 के प्लाज़ा में करीब 500 ब्रह्म कुमारी भाई बहनों ने श्वेत वस्त्रों में शांति यात्रा निकाली| हर दुकान के आगे से गुज़रते हुए बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से बैनर्स और पर्चों के ज़रिये शांति और स्वछता का सन्देश दिया| बहुत सी बहनों और कुमारियों ने फरिश्तों का रूप धारण कर दुकानों में जाकर शांति सन्देश दिया| यह पूरी यात्रा करीब 90 मिनट में संपन्न हुई जिसकी शोभा देखते ही बनते थी| कार्यक्रम में महापौर सरबजीत कौर मुख्य अतिथि थीं और उनके अलावा मंच पर चंडीगढ़ निगम कमिशनर श्रीमती अनिंदिता मित्रा, चीफ इंजीनियर श्री नरिंदर शर्मा, सेक्टर 17 के कॉउन्सलर श्री सौरभ जोशी व मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स उपस्थित थे| ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उत्तरा दीदी, ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी और ब्रह्माकुमारी कविता दीदी भी मंच पर मौजूद रहे|
शांति यात्रा के बाद अनीता दीदीनेउपस्थित जनसमूह को मैडिटेशन करवाई और कुमार अर्जुन ने बहुत ही मधुर स्वर में स्वच्छता एंथम गाया|
कमिशनर अनिंदिता मित्रा जी ने अपने सम्बोधन में अपने अंदर की सफाई के साथ साथ अपने आस पास की सफाई पर ध्यान देने की बात कही| उन्होंने हाल ही में अपने इंदौर के दौरे का ज़िक्र करते हुए कहा की वहां जो सबसे खास बात उनके देखने में आयी वो थी वहां के निवासिओं की सफाई अभियान में सहभागिता| हर नागरिक चाहे वो दुकानदार हो या खरीददार, उनको अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास साफ़ नज़र आया| हर कार व गाडी में एक छोटा डस्टबिन पाया जो व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी का बहुत ही सुन्दर एहसास दिलाता है| चंडीगढ़ वासियों से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग की अपील की| निगम तो अपना काम कर रहा है लेकिन जब तक लोगों की सफाई में रूचि नहीं  होगी, शहर कैसे साफ़ रह पायेगा| ज़िम्मेदारी सबको बराबर ही उठानी पड़ेगी| ब्रह्मा कुमारी संस्था की इस पहल की उन्होंने सराहना की तथा उम्मीद जताई की संस्था की भाई बहन अपने आस पास की लोगों से सफाई रखने की बात ज़रूर सांझा करेंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.