आदमपुर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को जीता कर नरेंद्र मोदी व मनोहर लाल की नीतियों पर लगाई मोहर: रामबिलास शर्मा
आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत पर कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने आवास पर लड्डू बांटकर किया खुशी का इजहार
– पंचायत चुनाव के चौथे दिन भी दर्जनों सरपंचों व पंचों ने अपनी जीत पर पूर्व मंत्री को लड्डू खिला लिया आशीर्वाद
महेंद्रगढ़। हरियाणा भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने आज अपने महेंद्रगढ़ आवास जयराम सदन में आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की लगभग 16000 वोटों से जीत पर कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर युवा भाजपा नेता गौतम शर्मा व विभिन्न गांवों से नवनिर्वाचित सरपंच भी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत ने साबित कर दिया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों से आम जनता प्रभावित है। आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत पर वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों पर मोहर लगाई है । उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कांग्रेस अलग-अलग दलों में बटी हुई है कांग्रेस की न नीति है ना नियत है उन्होंने आप पार्टी के हरियाणा में अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि आप पार्टी का हरियाणा में कोई वजूद नहीं है। आदमपुर मे आप के प्रत्यासी की जमानत जब्त हो गई। वहीं सरपंच के चुनाव के चौथे दिन भी महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों का जयराम सदन पर जमवाड़ा लगा रहा जिसमें गांव बवाना से प्रवीण यादव,जाट की सरपंच कीर्ति मेहरा, सिगड़ी गांव की सरपंच पूनम, बुडीन के प्रवीन सिसोठ के संदीप पंच,बचीनी की संजीता यादव पंंच, जोनावास गांव के सरपंच जोगिंदर, नांगल सिरोही के गोकल, मांलडा बास के विजय सिंह, माधोगढ़ के रामपाल, बुचोली के अरविंद मोहन, बुचावास के कृष्ण कुमार,जेरपुर की सरपंच लीलावती अनीता यादव,सुमन यादव सहित भारी संख्या में पंच सरपंचों ने पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया व अपनी जीत पर मिठाई खिलाई। इस मौके पर भारी संख्या में पंच सरपंचों के अलावा भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।