आदमपुर की जीत चौ. भजनलाल के चरणों में समर्पित-भव्य बिश्नोई

-मोदी एवं मनोहर की जोड़ी से देश, प्रदेश उन्नति की ओर-
-जातपात, झूठ, फरेब व असभ्यता की राजनीति करने वालों को मिला करारा जवाब-
-आदमपुर का चहुंमुखी विकास मेरी पहली प्राथमिकता-
-हुड्डा को फ्री हैंड के बाद कुलदीप बिश्नोई ने उन्हें दूसरी बार चित्त किया-
चंडीगढ़। ‘‘आदमपुर की जीत को मैं स्व. चौ. भजनलाल के चरणों में समर्पित करता हूं। इसके साथ ही इस जीत को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं विकास पुरूष मुख्यमंत्री श्री मनोहर को भी समर्पित करता हूँ, जिनकी नीतियों और कार्यशैली से देश, प्रदेश निरंतर उन्नति कर रहा है। आदमपुर की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूँ, जिसने एक बार फिर 54 सालों के चौ. भजनलाल परिवार के विश्वास को आशीर्वाद दिया और जो लोग जातपात के नाम पर राजनीति करते हैं, झूठ, फरेब और असभ्यता फैलाते हैं उनको बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया। सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं का दिल की गहराईयों से आभारी हूँ जिन्होंने दिन रात एक करके इस उपचुनाव को अपना चुनाव समझकर अपनी भूमिका को बेहतरीन रूप से निभाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती दी।’’ यह बात आज सेक्टर 15 स्थित आवास पर आदमपुर से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
भव्य ने कहा कि वे संकल्प लेते हैं कि आने वाले दो वर्षों में आदमपुर का विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से बिना भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य हो रहे हैं उनकी रहनुमाई में आदमपुर का भी कायाकल्प होगा। बीड़ क्षेत्र के पांचों गांवो को मालिकाना हक दिलाना हो, आदमपुर की सीवरेज व बरसाती पानी निकासी का कार्य पूर्ण करवाना हो, आदमपुर में उच्च स्तर का चिकित्सा संस्थान खुलवाने की दिशा में कार्य करना हो, बिजली, पानी, सीवरेज, सडक़, रोजगार से लेकर बहुत सारे कार्य हैं, जिनको पूरा करवाने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। आदमपुर का उपचुनाव 2024 के चुनावों की रिहर्सल था। जिस प्रकार से हुड्डा परिवार को कांग्रेस ने फ्री हैंड दिया था उसके बाद चौ. कुलदीप बिश्नोई ने अकेले दम पर हुड्डा को चित्त किया। उपचुनाव में हुड्डा पिता-पुत्र आदमपुर में दिनरात लगे रहे कि किसी प्रकार से यह गढ़ टूट जाएं, परंतु आदमपुर की महान जनता ने उन्हें धूल चटाई है। 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता फिर से हुड्डा को पूरी तरह से नकारते हुए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी में विश्वास जताएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करना कभी भी चौ. भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई से जुड़े समर्थकों का काम नहीं रहा। वे शांतिप्रिय और सभ्य लोग हैं। सभी जानते हैं कि कभी ग्रीन ब्रिगेड का सरताज रहते हुए इन्होंने पूरे हरियाणा में आतंक फैलाया था। लगातार हो रही हार की बौखलाहट में जयप्रकाश जी झूठी बयानबाजी कर रहे हैं और फिर से जातपात का जहर घोलने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल परिवार के रहते हुए आदमपुर में एक भी छात्र की शिक्षा में बाधा नहीं पड़ेगी और कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा कांंग्रेस दो लोगों की पार्टी रह गई है। जिस प्रकार से किरण चौधरी जी जैसे वरिष्ठ नेताओं का अपमान कांग्रेस में किया जा रहा है, उससे साफ है कि आने वाले समय में हरियाणा से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होना तय है, जिसकी शुरूआत आदमपुर से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी या दीपेन्द्र जी को हार में जीत दिखाई देती है तो उन्हें हार मुबारक हो। आदमपुर में हमारा वोट बढ़ा है। 2019 में कुलदीप बिश्नोई को करीब 64 हजार वोट मिले थे और 2022 में हमें 68 हजार वोट मिले हैं। जो भजनलाल परिवार के खिलाफत का वोट बैंक है, वह एक जगह एकजुट होता है तो मार्जन कम हो जाता है और अगर वह दो जगह बंट जाता है तो मार्जन बढ़ जाता है। हुड्डा, जेपी ने आदमपुर में जातपात का जहर घोलने का प्रयास किया, परंतु वे इसमें नाकामयाब रहे। आदमपुर की जनता बहुत ही जागरूक और बहादुर है। इस दौरान रणधीर पनिहार, योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, संजय गौतम, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, नरेश जांगड़ा लाडवा, सतेन्द्र भांभू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.