आपसी भाईचारे का संदेश व मानवता से कॅरोना जैसी भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन किया

चंडीगढ़ । ड्डू माजरा कॉलोनी में एतिहाद उल मस्जिद द्वारा जन्माष्टमी के त्योहार के सुभ  अवसर पर आपसी भाईचारे का संदेश व मानवता से कॅरोना जैसी  भयंकर बीमारी से लड़ने के लिए वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन किया गया। केम्प में विषेस अथिति श्री नरेन्द्र चौधरी ने लोगो को आव्हान किया कि अगर इस भयंकर बीमारी से लड़ना है तो सभी लोगो को वेक्सिनेशन सेंटर पर जाकर खुद भी लगवाये और अपने सगे सम्भनधियो को भी जरूर लगवाये।     श्री जावेद ने बताया कि केम्प के दौरान ड्डू माजरा कॉलोनी के लोगो मे वेक्सिनेशन को लेकर भारी उत्साह देखा गया और आज केम्प के दौरान आज 120 लोगो ने कोविड वैक्सीन लवाई इसके साथ ही जावेद ने डॉ स्वेताम्भरी का भी धन्यवाद किया।केम्प की व्यवस्था में श्री मोहम्मद नसीफ, श्री नूर मोहम्मद, श्री उस्मान, श्री हरजिंदर सिंह आदि ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.