आप’ ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को दी जीत की बधाई
नई दिल्ली । दिल्ली में आम आदमी पार्टी(आप) के खिलाफ आए जनादेश को स्वीकार करते हुए पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) लोकसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई दी। ‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने लोकसभा चुनाव में दोबारा भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर और देश के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने पर नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दीं।
लोकसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद पहली बार गुरुवार को ‘आप’ प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में मीडिया बंधुओं से बातचीत की। पत्रकार वार्ता में मीडिया की तरफ से ईवीएम विवाद पर प्रश्न पूछने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं एक तरफ शुभकामनाएं दूं और दूसरी तरफ मैं जनता के जनादेश पर कोई प्रश्नचिन्ह खड़ा करूं यह आज के दिन मुझे शोभा नहीं देता है। आज के दिन केवल भाजपा और नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देने का दिन है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली के अंदर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार जनता की भलाई के लिए मिलकर काम करें।
पूर्ण राज्य के प्रश्न पर भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अलग-अलग मुद्दों पर वोट देती है। दिल्ली सरकार ने राजधानी के अंदर काफी विकास का काम किया है, उसी मुद्दों को लेकर हम विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएंगे। आखिरी में सौरभ ने कहा कि आज का दिन भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देने का दिन है।