आप ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया

चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी ने आज नगर निगम सचिव राजीव प्रसाद के समक्ष नामांकन दाखिल किये।  पार्टी के सभी 14 पार्षदों ने सर्वसम्मति से श्रीमती अंजू कत्याल को मेयर के रूप में, प्रेम लता को सीनियर डिप्टी मेयर और  राम चंदर यादव को डिप्टी मेयर के लिए मनोनीत करने का फ़ैसला किया। पार्टी की चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष प्रेम गर्ग और वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम धवन के साथ सभी 14 पार्षद दोपहर बाद में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और प्रस्तावकों और समर्थकों के समर्थन से भरे हुए अपने नामांकन पत्र जमा किये।इस अवसर पर पार्टी के सभी पार्षद मौजूद थे। सोशल मीडिया में चल रही अटकलों को खारिज करते हुए कि टीम से कोई गायब है, सभी पार्षदों ने एकजुटत्ता दिखाई। प्रेम गर्ग और विक्रम धवन ने मीडिया को बताया कि उन्हें यकीन है कि उनके उम्मीदवार चुने जाएंगे और कांग्रेस या शिअद के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया। गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ के मतदाताओं ने आप के पक्ष में जनादेश दिया है और कांग्रेस और भाजपा दोनों को इसका सम्मान करना चाहिए।  जबकि इसके उलट ये दोनों पार्टियां जोड़-तोड़ कर आप उम्मीदवारों को हराने के लिए हाथ मिलाती दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के निवासी जागरूक नागरिक हैं और इस तरह की सभी राजनीतिक नौटंकी को समझते हैं।  आम आदमी पार्टी किसी भी प्रकार की खरीद-फरोख्त या क्रॉस वोटिंग की आलोचना करती है।
बॉक्स:-चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी से वार्ड नंबर 15 से पार्षद रामचंदर यादव ने डिप्टी मेयर के लिए नामांकन किया है। रामचंदर यादव EWS धनास में रहते हैं और राजनीति में आने से पहले भी समाजसेवा का काम करते रहे हैं। कोविड-19 लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए भी उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था. रामचंदर यादव पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं और साफ छवि को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने उनपर भरोसा जताया और जीत के बाद अब रामचंदर यादव को पार्टी ने डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। रामचंदर यादव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जीत होगी और चंडीगढ़ के लोगों से किए गए वादों को पार्टी निभाएगी. हम हमेशा से काम किए हैं और अब विकास में तेजी आएगी हम लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.