‘आप’ व कांग्रेस मौकापरस्त और दलबदलूओं का टोला : शर्मा
बलटाना क्षेत्र में डोर टू डोर किया चुनाव प्रचार
जीरकपुर । आम आदमी पार्टी व कांग्रेस मौकापरस्त दलबदलू नेताओं का टोला है जिन्हें आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। यह नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए घटिया दर्जे की बयानबाजी से लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त विचार शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी हल्का विधायक एन.के. शर्मा ने जीरकपुर के बलटाना क्षेत्र में आते कलगीधर एनक्लेव, हाइलैंड सोसायटी, प्रशांत विहार, हरमिलाप नगर समेत अन्यों स्थानों पर डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बादल सरकार के समय उन्होंने लोगों से किए हर वादे को पूरा किया है। शिरोमणि अकाली दल ने लोगों की समस्याओं को नजदीक से देखा है और प्रत्येक वर्ग के लोगों की सहूलियत के लिए कार्य किए हैं। कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले 10 वर्ष बादल सरकार ने करोड़ों रुपए के फंड से हल्का डेराबस्सी का सर्वपक्षीय विकास करवाया, जो इस हल्के की एक बड़ी प्राप्ति है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी हल्का इंचार्ज दीपेंद्र सिंह ढिल्लों लालची और मौकापरस्त नेता है, जो लालच के चलते दूसरी पार्टियों में शामिल हो जाता है। शर्मा ने कहा कि जैसे कांग्रेस पार्टी ने इस हल्के को लूटा है, लोग उसका जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्ता प्राप्ति का स्वपन देखने वालीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लोगों में अपना विश्वास गंवा चुकी हैं, इसीलिए लोग हितैषी शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी।