आम आदमी पार्टी को भाजपा कार्यालय का घेराव करने से पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए था —–रामवीर भट्टी
चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा कार्यालय का घेराव करने के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश महामंत्री रामवीर भट्टी में कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी को भाजपा कार्यालय का घेराव करने की बजाय अपने गिरेबान में झांकना चाहिए था । उनके पार्षद ही नहीं पार्षद की पत्नी भी किस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग कर रही है यह अपने आप में शर्मनाक है। उनके पार्षदो पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है।पूरा शहर जान गया है कि उनके पार्षदो ने सारी हदें पार कर दी है। रेहड़ी फड़ी वालों से पैसे इकट्ठे कर रहे हैं आप पार्टी को इन सब बातों पर संज्ञान लेना चाहिए। दूसरी तरफ पंजाब में क्या हालात हो रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है आए दिन हत्या व लूटपाट की घटनाएं हो रही है पूरे राज्य में अराजकता फैली हुई है । सारी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है । 2 राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है और दोनों ही राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री जेल में है । भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है आम आदमी पार्टी। इतना ही नहीं पंजाब में झूठ बोलकर सरकार बनाई अब असामाजिक तत्व अपना सर उठा रहे हैं उन्हें काबू करने में तो नाकामयाब है फिर किस मुंह से विरोध कर सकते हैं ।भट्टी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है इसका हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित को समर्पित है तथा हमेशा राष्ट्र के लिए काम करता रहेगा।