आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व मेयर कुलवंत सिंह; भगवंत मान ने पार्टी में कराया शामिल, किया स्वागत

…पंजाब के लोगों ने पंजाब में ईमानदार सरकार बनाने के लिए पारंपरिक पार्टियों को विदा करने का फैसला कर लिया है – भगवंत मान 
…लोग केजरीवाल के ईमानदार सरकार के मॉडल को स्वीकार कर रहे हैं : राघव चड्ढा


चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी(आप) को सोमवार को उस समय एक बड़ा बढ़ावा मिला, जब मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह अपने समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए। आप के पंजाब अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान एवं पंजाब मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने पूर्व मेयर कुलवंत सिंह को पार्टी में शामिल कराया और उनका स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि कुलवंत सिंह मोहाली के मुद्दों और मतदाताओं की समस्याओं को बेहतर ढंग से समझते हैं। सिंह के पार्टी में शामिल होने से आप को मजबूती मिलेगी।
चंडीगढ़ में आप को मिली शानदार जीत पर मान ने कहा, ‘चंडीगढ़ ने साबित कर दिया कि लोकतंत्र में जनता ही असली ताकत है और पंजाब के लोगों ने विकास को तरजीह देने वाली ईमानदार सरकार का चुनाव करने के लिए पारंपरिक पार्टियों को विदा करने का फैसला कर लिया है।” मान ने पहली बार चंडीगढ़ में एम.सी चुनाव लड़ने वाली आप को चुनने के लिए चंडीगढ़ के मतदाताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ शहर को फिर से पहले की तरह खूबसूरत बनाएगी। मान ने दमनप्रीत सिंह (जिन्होंने भाजपा के वर्तमान मेयर को हराया है) सहित सभी नवनिर्वाचित आप पार्षदों को बधाई दी।
इस अवसर पर आप के पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने पार्टी के पंजाब मामलों और चंडीगढ़ के प्रभारी जरनैल सिंह को चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आप की सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने आप की जीत सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करने के लिए चंडीगढ़ के आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा, ”चंडीगढ़ की जीत ट्रेलर है। पंजाब का चुनाव पूरी फिल्म होगी। जैसे चंडीगढ़ के लोगों ने केजरीवाल को मौका दिया वैसे पंजाब के लोग भी केजरीवाल के ईमानदार शासन के मॉडल को चुनेंगे।” उन्होंने आप को इतना प्यार और विश्वास करने के लिए चंडीगढ़ के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में अपने पहले चुनाव में ही इतना अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने भरोसा दिया कि आप सबसे अच्छी पार्टी के रूप में उभरेगी और दिल्ली की तरह ही पंजाब के लोगों को भी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि आप नेताओं की जीत के बड़े अंतर से पता चलता है कि यह एकतरफा चुनाव था जहां लोगों केवल स्वच्छ और ईमानदार शासन के लिए वोट किया।
वही पार्टी में शामिल होने वाले नेता कुलवंत सिंह ने लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा, “मैं दिल्ली में केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल से काफी प्रभावित हूं। शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में दिल्ली की केजरीवाल सरकार का कार्य काफी सराहनीय है। मैं आम आदमी पार्टी के साथ लोगों की सेवा करने के लिए उत्सुक हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.